¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में माघी पूर्णिमा का महास्नान, संगम में डुबकी लगाने वालों का तांता

2025-02-12 2 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में अलौकिक, अद्वितीय और अविस्मरणीय महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में महास्नान कर रहे हैं। सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालुओं का सैलाब संगम के घाटों पर पहुंचने लगा था और यह सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं। आस्था और विश्वास में डूबे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी में स्नान का सौभाग्य मिलने से हर कोई अभिभूत और व्यवस्थाओं की तारीफ करते नहीं थक रहा।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #MaghiPoornimasnnan #Kalpwasi #Kalpwas